आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने इंद्रमणि त्रिपाठी हत्या कांड में सीधे एसपी महोबा को जिम्मेदार ठहराते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की साथ घटना की निंदा करते हुए म्रतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने के साथ एक ब्यक्ति को नौकरी दिये जाने की मांग की है।
इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी की प्रदेश सचिव नीलम रोमिला सिंह ने कहा कि जिस तरीके से एसपी महोबा के इसारे पर इंद्रमणि त्रिपाठी की हत्या की गई है उसकी घोर निन्दा करती हूं और प्रदेश में जो जंगलराज कायम है अपराध भ्रष्टाचार चरम पर है उसका मैं पुरजोर विरोध करती हूं साथ ही आगे कहा कि वह 15/8/2020समय सुबह 10बजे महोबा जा रही है जंहा वह पीड़ित परिवार से मिलेंगी साथ सरकार से मांग करती हूं कि वह पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दे साथ परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी और दोषी एसपी महोबा सहित अन्य लोगों के बिरूध्द सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करें।