सरवन कुमार की रिपोर्ट
लखनऊः उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के वकीलों ने हाल में प्रदेश में अधिवक्ताओं की हत्या की विभिन्न वारदात के विरोध में गुरुवार को कार्य बहिष्कार किया। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने सभी स्थानीय बार एसोसिएशन का प्रदेश सरकार पर वकील सुरक्षा कानून लागू करने का दबाव बनाने के लिए एक दिन का कार्य बहिष्कार करने का आह्वान किया था।
बार काउंसिल के सदस्य प्रशांत सिंह पटेल ने कहा कि वकीलों का कार्य बहिष्कार सफल रहा और सरकार को अधिवक्ता समुदाय की मांगों को गंभीरता से लेना चाहिए नहीं तो वकीलों को अपना आंदोलन तेज करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि बार काउंसिल की मांग है कि सरकार अदालतों की सुरक्षा पर ध्यान दे। उच्च न्यायालय द्वारा इस सिलसिले में कई बार निर्देश जारी करने के बावजूद अदालत परिसरों की सुरक्षा पूरी तरह चाक चौबंद नहीं हो पाई है।