लखनऊ ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ । पूर्वांचल में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। सोमवार की दोपहर के बाद आसमान में बादलों की हल्की आवाजाही शुरू हो गयी है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस व 8.5 न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
पूर्वांचल का मौसम पिछले कुछ दिनों से शुष्क बना हुआ है। दिन में तेज धूप हो रही है जबकि शाम व सुबह के समय ठंड अपना असर दिखा रही है। जम्मू कश्मीर पर आये पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार से पूर्वांचल में पहुंचने लगा है जिसके चलते ठंड में कुछ कमी दर्ज की गयी है। जिस तरह से धूप की तेजी बढ़ रही थी उससे लगने लगा था कि जल्द ही ठंड का मौसम खत्म हो जायेगा। लेकिन अभी ऐसा नहीं है। दोपहर बाद आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गयी थी जबकि देर शाम एक बार फिर आसमान साफ हो गया था। पूर्वांचल में 28 व 29 जनवरी को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जतायी गयी है उसके बाद जब आसमान साफ होगा तो पहाड़ो से आने कोल्ड फ्रंट का असर पहुंचेगा। इसके चलते पारा एक बार फिर से गिरेगा।