अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
लखनऊ । दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के नीचे पुलिस द्वारा कोरोना वायरस के चलते गहन सख्ती के साथ लगाया गया चेकिंग।
जिसमे देखा गया कि पब्लिक को ऐसा लगता है कि कोरोना का डर पब्लिक ने बिल्कुल निकल दिया है और बहुत ही तेजी और बिना मास्क के लोग आ जा रहे है वहीं पे तैनात सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार अशोक जी के द्वारा बताया गया कि पब्लिक को कोई डर नहीं है और अगर हम किसी पब्लिक को पकड़ते है तो कुछ लोग तो आसानी से चालान काटा लेते हैं कुछ लोग बहुत ही बहसबाजी करने लगते है पर हमारा काम है पब्लिक को कोरोना वायरस से बचाना वो हम कर रहे हैं। चालान काटने का कारण यह है कि पब्लिक के मन मे डर हो कि बिना मास्क के उसका चालान कटेगा तो वह मास्क पहन के घर से निकले और सुरक्षित रहे खुद भी और दूसरों को भी रखें।