शशांक तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊ । राजधानी के थाना पारा अंतर्गत ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त ट्राफिक के नाम पर हो रही है खानापूर्ति। यातायात व्यवस्था ट्रैफिक पुलिस संभालने में नाकाम। यातायात व्यवस्था ट्रैफिक पुलिस संभालने में नाकाम साबित नजर आ रहे हैं। पहली बार इतनी बड़ी भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हुई।
हंस खेड़ा तिराहा से कानपुर रोड तिकोनिया चौराहा तक भयंकर भीषण जाम। ट्राफिक पुलिसगणों की उपस्थित नहीं के बराबर। भीषण जाम में घंटों से खड़ी गाड़ियां रेंग रेंग कर चलने पर मजबूर है। फोर व्हीलर टू व्हीलर टैंपू ई-रिक्शा राहगीर भीषण जाम के अंदर उच्च अधिकारीगण भी फंसे। एसडीएम व अधिकारीगण भीषण जाम के अंदर फंसे।
इसी तरह बुद्धेश्वर पुल से लेकर मोहान रोड भयंकर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न । वहां पर भी टि एस आई ट्रैफिक पुलिस गण भीषण जाम को संभालने में नाकाम। वहां पर भी समीक्षा परीक्षा को लेकर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। थाना पारा क्षेत्र के एरिया में आज टू व्हीलर फोर व्हीलर गाड़ियों का निकलना हुआ मुश्किल राहगीर पैदल भी निकलने पर मजबूर।