संगीता चौरसिया की रिपोर्ट
लखनऊः यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 3 मार्च को समाप्त हो गई हैं, अब इन दिनों उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। इस दौरान परीक्षार्थियों की बोर्ड एग्जॉम की उत्तर पुस्तिका का हाल देखकर परीक्षक दंग रह गए। किसी परीक्षार्थी ने प्रश्नों के उत्तर की जगह फिल्मी गाने चेप दिए तो किसी ने दर्द भरे नगमें।
एक परीक्षार्थी ने हाईस्कूल की हिंदी विषय की कॉपी में ‘मैं तेरे इश्क में मर न जाऊं कहीं..’ और ‘तेरे जाने का गम और न आने का गम…’ सहित कई गाने लिखे हैं।
एक परीक्षार्थी हाईस्कूल की अंग्रेजी विषय की कॉपी में गुरु वंदना लिखने के साथ अपनी दास्तां लिखी है। उसने बताया कि उसे फेल होने से बहुत डर लगता है। वो फेल हो गई तो जी नहीं पाएगी।