अजीत त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ। पति से प्रताडित महिला घर से निकली आत्महत्या करने । बिजनौर से टैक्सी के जरिए आलमबाग रेलवे स्टेशन के पीछे पहुंची। महिला ने टैक्सी ड्राइवर के फोन से अपने परिवार को दिया सूचना की हम आत्महत्या करने जा रहे । महिला के परिवार ने पुलिस को दिया सूचना । सूचना मिलते ही नाका व आलमबाग पुलिस हुई एक्टिव।
नाका व आलमबाग पुलिस ने कडी मशक्कत के बाद महिला को सही सलामत निकाल ढूंढने में कामयाबी हासिल की ।
इंस्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दुबे व आलमबाग इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह के लाख प्रयास के बाद चौकी प्रभारी फतेह अली विनय कुमार मिश्रा व पुलिस टीम ने महिला को सकुशल निकाल ढूंढा ।
नाका इंस्पेक्टर व आलमबाग इंस्पेक्टर की डियूटी पर मुस्तैदी से समय रहते बचाई गई महिला।