शशांक तिवारी की रिपोर्ट
अमेठी- एसडीएम के आदेश को भी नहीं मानते चौकी इंचार्ज मझगवां इंग्लेश तिवारी व दीवान राज नारायण सिंह अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के चौकी मझगवां अंतर्गत कस्थूनी पूरब पूरे बखत जुड़ा है । दरअसल मैं बात कर रहा हूँ स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी का कोर्ट के आदेश को ना मानकर मनमानी ढंग से निर्माण करा रहे हैं ।दरोगा शिकायत करने के बावजूद भी निर्माण रुकवाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। ऊपर से पीड़ित को फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी दे रहे हैं ।
दरोगा इंग्लेश तिवारी वा दीवान राज नारायण सिंह पीड़ित का आरोप है । कि अवैध निर्माण कराने में इन लोगो का पूरा हाथ है । दरोगा कहना है कि चौकी मेरी है यहां का इंचार्ज में हूं ।जो मेरे मन में आएगा करूंगा ना मैं एस ओ मुसाफिरखाना को डरता हूं ।न ही एस डी एम मुसाफिरखाना को डरता हूं जो मन में आएगा करूंगा । मामला कोर्ट में चल रहा है। मेरे यहां थोड़ी चल रहा है ।
पीड़ित का कहना कि अगर निर्माण कार्य ना रुका तो मुकदमे की मर्यादा खत्म हो जाएगी साथ ही दबंग व सरहगो के दिल से पुलिस वह प्रशासन की डर खत्म हो जाएगी ।
पेशी की अगली तारीख 22.01.2021 है न्यायालय मुसाफिरखाना के यहां है ।जब पुलिस का यह हाल है कि ना उनको आलाधिकारियों का डर है ना ही नहीं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तो दबंग किस्म के लोगों का हौसला तो बुलंद होना ही है। एक तरफ जहां योगी सरकार भू माफिया दबंगों पर नकेल कसने की बात कर रही है। वहीं दूसरी तरफ स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में जीता जीता जागता उदाहरण देखने को मिल रहे हैं ।जहां पर मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के चौकी मजगांव इंचार्ज इंग्लेश तिवारी खुलेआम अवैध निर्माण कराने में जुटे हैं ।ना तो इनको कोई डर है ना ही कोई खौफ।