कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में लखनऊ पुलिस के एलर्ट के बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर नाबालिग बालिका का अपहरण कर ले जा रहे अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है। अपहरण करने वाले बदमाश को अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस से गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि शनिवार को देर रात लखनऊ पुलिस से सूचना मिली कि लखनऊ से थाना विकास नगर क्षेत्र से एक बदमाश नाबालिग मासूम को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस को सूचना मिली कि अपहरणकर्ता नाबालिग को रोडवेज की बस में बैठाकर ले जा रहा है।
सूचना मिलने के बाद हरकत में आये सीओ सैफई चंद्रपाल सिंह और सैफई थाना प्रभारी चंद्रदेव यादव ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर वाहन चेकिंग करना शुरू कर दी। इसी दौरान लखनऊ की तरफ से अलीगढ़ डिपो की रोडवेज आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने रोडवेज की बस को रुकवाकर चेक किया। पुलिस ने बस के अंदर से नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद करते हुए अपहरणकर्ता नदीम पुत्र मोहम्मद जहीद निवासी शमशाद मार्केट बदर बाग थाना सिविल लाइन अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ता लखनऊ से नाबालिग बालिका को अगवा कर अपने साथ रोडवेज की बस के द्वारा अलीगढ़ लेकर जा रहा था। अपहरणकर्ता को गिरफ्तार के लखनऊ पुलिस को सूचना दे दी गई है।