आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ–नागरिकता शंसोधन कानून को लेकर जंहा कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं वहीं कुछ बिरोध इसी बिरोध की कड़ी में अब मुस्लिम महिलाएं भी लखनऊ क्लॉक टॉवर से। यह जुनून है अपने हक़ के लिए, यह आंदोलन हैआजादी को बचाने के लिए।
लखनऊ के घण्टाघर से पिछले कई दिनों से सी ए ए, इन आर सी के विरोध में लखनऊ की महिलाओं द्वारा किया जा रहा विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है । आज पिछले कुछ दिनों से निरन्तर चल रहे आंदोलन को उत्तर प्रदेश के कई सामाजिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया जिससे आंदोलनरत महिला संगठनों को और मज़बूती मिल गई।
आंदोलनरत महिला संगठनों का हौसला बढ़ाते हुए कई संगठनों ने आज धरने पर बैठी महिलाओं को आवश्यक वस्तुओं व खाने पीने की सामग्री मौके पर उपलब्ध कराकर मदद की है इसी क्रम में पीस एजुकेशनल ट्रस्ट व शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तज़ा अली व फहीम सिद्दीकी साहब ने मौके पर पहुंच कर आंदोलित महिलाओं को आवश्यक सामग्री के द्वारा मदद करते हुए हौसला अफजाई की।