ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ
लखनऊ । जनपद की एलआईसी शाखा हजरत के शाखा प्रबंधक उमेश वर्धन एवं विकास अधिकारी दीपेंद्र सिंह ने प्रशि कांत उर्फ संदीप गौतम को उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर ट्राफी एवं बिजनेस बैग देकर सम्मानित किया।
बीमा सलाहकार संदीप गौतम का उत्साहवर्धन करते हुए उमेश वर्धन ने कहा कि एलआईसी देश की सर्वश्रेष्ठ बीमा कम्पनी है यहाँ जीवन लक्ष्य, जीवन आनंद, आधार शिला, आधार स्तंभ, कैंसर कवर जैसी पॉलिशियाँ बीमा धारकों के लिए लाभदायक साबित हो रही हैं , बीमा हर व्यक्ति की जरूरत है इसलिए समय रहते सपरिवार बीमा करायें । यहाँ कार्य करने वाले लोगों को दौलत, सोहरत और सम्मान सब कुछ मिलता है।
विकास अधिकारी दीपेंद्र सिंह ने कहा कि बीमा आयु पर निर्धारित होता है यदि आज आपने समय रहते इसे स्वीकार नहीं किया तो कल ये भी आपको स्वीकार नहीं करेगा।