ब्रेकिंग न्यूज़
केके की रिपोर्ट
राजधानी लखनऊ। मामला स्कूटर इंडिया चौराहे से 500 मीटर पहले तेज गति से कानपुर से चलकर लखनऊ की ओर आ रही गाड़ी जिसका नंबर है यूपी 78 सीएस 5747 जोकि रोहित भाटिया की गाड़ी बताई गई है, वह अपने ड्राइवर के साथ कानपुर से चलकर लखनऊ की ओर आ रहे तेज गति से गाड़ी ड्राइवर नियंत्रण खो जाने की वजह से एक मारुति वैन जिसका नंबर यूपी 32 ईबी 38 31 ड्राइवर का नाम अखिलेश बताया गया मारुति वैन को रोहित भाटिया की गाड़ी ने जोरदार टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से टकराकर तीसरी गाड़ी खड़ी रोड के किनारे गाड़ी जिसका नंबर यूपी 32 जेपी 8564 को टक्कर मार दी जिसमें रोहित भाटिया के ड्राइवर को मामूली चोटें। आईसर में जिसको तत्काल सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया और मौके पर पहुंची पुलिस को कार्रवाई से मना कर दिया क्योंकि रोहित भाटिया नुकसान की भरपाई देने को तैयार हो गए जो कि आपसी समझौता के द्वारा मामले को खत्म कर दिया गया।