लवलेश कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ। जानलेवा कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जंग में अपनी सामर्थ्य के अनुसार आर्थिक मदद करने की अपील की हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के चंदौली की एक दिव्यांग छात्रा ने मिसाल पेश की है। छात्रा ने अपनी पूरी दिव्यांग पेंशन को पीएम केयर फंड में डोनेट कर दिया।
बता दें कि छात्रा का नाम प्रियंका सिंह है। वह उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के ताजपुर गांव की रहने वाली हैं। छात्रा को दिव्यांग पेंशन के रूप में सरकार से 2500 रूपए मिले थे। जिसे उसने दान कर दिया। प्रियंका लखनऊ के कॉलेज में BTC की पढ़ाई करती है। कोरोना वायरस के खात्मे के लिए लड़ाई का ऐलान हुआ और स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए तो प्रियंका लखनऊ से वापस अपने घर ताजपुर आ गई। देश के हालात और प्रधानमंत्री की अपील का इस छात्रा पर इस कदर असर हुआ कि इन्होंने अपने दिव्यांग पेंशन की पूर धनराशि 2500 रुपए पीएम केयर फंड में डोनेट कर दिया।