ग्राम के कई किसान हुए दबंग से परेशान
आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ–आपको बताते चलें कि झांसी के अंतर्गत आने वाले ग्राम महेवा थाना टोडी फतेहपुर में भारत सिंह पटेल पुत्र कालका प्रसाद पटेल निवासी ग्राम महेवा का है जो मटर की कटाई में हार्वेस्टर चलवा रहा है l कई दिनों से किसानों को आश्वासन दे रखा कि उनके खेत में मटर की कटाई किसी ओर से न कराये वही करेगा l दबंग द्वारा दिए गए निश्चित दिन पर किसान मजदूर व भाड़े के ट्रैक्टर लेकर खेत पर पहुंच जाते हैं लेकिन हार्वेस्तर मालिक व चालक हार्वेस्टर लेकर नहीं पहुंचते बल्कि मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लेते है l जब किसान दूसरी हार्वेस्टर से अपना खेत कटवाने की बात करता है तो वह जाकर दूसरे हार्वेस्टर वाले को मना कर देता है l उससे गांव के किसानों को मौसम की मार से साथ साथ भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और गाँव के किसान भूखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं l ग्राम के कई किसानों के बीडिओ व कॉल रिकॉर्ड मौजूद है आवश्यकता पड़ने पर प्रयोग में लाए जाएंगे l
एक किसान द्वारा थाना टोडी फतेहपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई लेकिन थाने में बिना किसी कार्यवाही के छोड़ दिया जिससे ना तो किसान को न्याय मिला ना ही उस पर किसी प्रकार की कार्रवाई की गई l इससे क्षुब्ध किसानों ने मीडिया से सहयोग मांगते हुए उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है ।