सरवन कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ– राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर के अंतर्गत पड़ने वाले बरगवां क्षेत्र के बालाजी मंदिर के निकट शकुंतला देवी पत्नी स्व. राज बहादुर की दुकान है जिसमें नीरज पुत्र गुरुप्रसाद एवं पंकज पुत्र गुरुप्रसाद दुकान किराए पर लिए है। जिनको कुछ दिन पहले दुकान खाली करने के लिए कहा तो कहा कुछ दिनों में कर देंगे । इसी बात को लेकर मंगलवार को नीरज पुत्र गुरुप्रसाद व गुरुप्रसाद एवं पंकज पुत्र गुरुप्रसाद आगे गाली गलौज करने लगे जब शकुंतला ने मना किया तो मारपीट किया व गाली गलौज करने लगे एवं जान से मारने की धमकी देने लगे। मौके पर पहुचे थाना कृष्णा नगर प्रभारी ने दोनों पक्षो को कोतवाली में ले गए। शकुंतला देवी ने दबंगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी व दबंगो के खिलाफ कड़ी से कड़ी करबाई की अपील की। शकुन्तला देवी ने दबंगो से साथ अपनी व अपने परिवार की जान माल को भी खतरा बताया क्योंकि दबंग उनको जान से मारने की मारने की धमकी दी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग की है।