उमाकांत गौतम की रिपोर्ट
लखनऊ- थाना मानक नगर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ ध्रुवकांत ठाकुर द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में पुलिस उपयुक्त सोमेन बर्मा के कुशल निर्देशन में अपार पुलिस उपयुक्त चिरंजीवनाथ सिन्हा व सहायक पुलिस आयुक्त आलमबाग विक्रम सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मानक नगर अशोक कुमार सरोज के नेतृत्व में गठित मानक नगर पुलिस टीम व वादी मुकदमे के संयुक्त टीम द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मुoअoसo23/2021 धारा 457/381/411भादवि में दिनांक 8/2/2021 को समय 21:10 बजे रात्रि शातिर नकाबजन चोर अभियुक्त अरविंद कुमार शुक्ला पुत्र स्वर्गीय धर्मेश शुक्ला मूल पता ग्राम गोनीगुड़वा थाना अतरौली जनपद हरदोई हाल पता 270/10 छेदाखबास पुरवा बिरहाना पुलिस चौकी दुगांवा थाना नाका जनपद लखनऊ उम्र करीब 25 वर्ष के कब्जे से चोरी के 65400/रूपये व दो अदद डीवीआर क्षतिग्रस्त हालत में बरामद कर गिरफ्तार किया गया अभियुक्त ने पूछताछ से बताया कि अभियुक्त मनीष अवस्थी जो राधे लाल परंपरा मिष्ठान भंडार कानपुर रोड सिंगारनगर में मेरे साथ काम करता है के साथ चोरी किया है बाद पूछताछ माल मुल्जिमान की तलाश में वादी मुकदमा व उसके बड़े भाई विष्णु नारायण गुप्ता व मैनेजर गोपाल कृष्ण मल्होत्रा के साथ अभियुक्त के आवास नंबर 564/27 गुरु नानक नगर थाना कृष्णा नगर में दाविश दी गई शातिर नकबजन चोर अभियुक्त मनीष अवस्थी पुत्र सुशील अवस्थी निवास मूल पता ग्राम भोगी थाना अतरौली जनपद हरदोई हाल पता मकान 564/27 गुरु नानक नगर थाना कृष्णा नगर उम्र करीब 20 वर्ष मिला। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 62350/ रूपये बरामद कर समय रात 00:40 बजे दिनांक 9/3/2021 को गिरफ्तार किया गया शातिर चोर अभियुक्त अरविंद कुमार शुक्ला मनीष अवस्थी को मूल आवास संख्या 23/2021धारा 457/381/411 भादवि में रिमांड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।