जय प्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कमिश्नरी लागू होने के बाद अपराधियों पर कसा जा रहा शिकंजा पकड़ा गया खतरनाक किडनैपर।
जानकारी के लिए बता दे कमलकिशोर मधुवन विहार कॉलोनी जो कि आई आई एम रोड पर स्थित है आज सुबह इनका 9 वर्ष का पुत्र अरमान जो कि डॉ0 एलपी लाल पब्लिक स्कूल बिठौली में तीसरी कक्षा में पड़ता था स्कूल में छुट्टी होने पर कमलकिशोर का नौकर ही स्कूल से किडनैप करने के बाद टेदीपुलिया पर डाला बुक करके ले जाने के फिराक में था लेकिन अपने घिनौनी हरकत में सफल न हो सका और अपने साथी समेत
की पुलिस के गिरफ्त में चढ़ा।
वही दूसरा अपराधी साथी मौसी का लड़का बताया जा रहा है छोटे बच्चे का चेहरा देखते डाला ड्राइवर को शक हुआ उसने अपने मालिक राजेश प्रसाद को फोन के माध्यम के अवगत कराया तो तत्काल वहां मौके पर पहुच कर छोटे से बातचीत के दौरान ड्राइवर की कही हुई बातो पर शक यकीन में बदल गया तत्काल गुडम्बा पुलिस के हवाले किया गुडम्बा पुलिस ने जानकारी जताते हुए मडियांव थाने के सुपुर्द किया मडियांव पुलिस ने बच्चे को उसके परिवार से मिलने के बाद दोनों आरोपियों को लॉकअप में डालने के बाद कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।