कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था ’नीशू वेलफेयर फाउण्डेशन’ के तत्वावधान में आज अंर्तराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान गोमती नगर में आयोजित ‘चलो पढ़ायें कुछ कर दिखायें ‘ समारोह में पद्मश्री शरीफ सहित अन्य विभूतियां ’रत्न-ए-अवध’ सम्मान से सम्मानित हुईं।
कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष गुंजन वर्मा ने मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, विशिष्ट अतिथि फिल्म अभिनेत्री पारूल चैहान, मिसेज इंडिया यूनिवर्स किरन सुखानी, नमिता गुप्ता और राहुल गुप्ता का स्वागत करते हुए कहा कि रत्न-ए-अवध, तहजीब अदब के साथ कला संस्कृति और साक्षरता का प्रतीक है।
समारोह में सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्मश्री मो0 शरीफ, सुमन रावत, मानसी प्रीत, वर्षा वर्मा, स्वाति शर्मा, लवी त्रिखा, रूबी राज सिन्हा, राकेश श्रीवास्तव, गंगा भट्ट, चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डाॅ एस0 के0 वर्मा, नृत्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अमृत सिन्हा, सरिता सिंह, उद्यम के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए विशाल ठाकुर, फैशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रकाश कृपलानी, अमृत सिन्हा को मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया, विशिष्ट अतिथि फिल्म अभिनेत्री पारूल चौहान और गुंजन वर्मा ने पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंटकर ’रत्न-ए-अवध’ अवार्ड से सम्मानित किया।
इसके अलावा नूर फातिमा को सावित्री बाई फुले सम्मान और ओमदीप मोतियानी को बेस्ट ड्रेस डिजाइनर का खिताब मिला। समारोह की अध्यक्षता करते हुए रोली जयसवाल ने कहा कि चलो पढ़ायें कुछ कर दिखायें कार्यक्रम साक्षरता से प्रेरित है, जिससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर सीमा राय, मोना वर्मा, मनीष पंडित सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा तमाम लोग मौजूद थे।