संगीता चौरसिया की रिपोर्ट
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने एसीपी कैसरबाग आई पी सिंह के नेतृत्व में कैसरबाग बस अड्डे पर बसों के संचालन न होने के चलते रुके हुए भूखे यात्रियों को भोजन वितरित किया। एक तरफ जनता कर्फ्यू का पालन,दूसरी तरफ राजधानी में मजबूरन आने वालों को भूख से तड़पता देख कैसरबाग बस स्टेशन लखनऊ के स्थानीय नवयुवकों ने पैसे एकत्रित कर तत्काल यात्रियों को खाने की व्यवस्था कर भोजन उपलब्ध करवाया।
खाना बंटवाने की मिलते ही चौकी इंचार्ज पवन मिश्रा ने पहले खाने को चेक किया। वायरस किसी भी तरह से न फैल पाए। उसके बाद ही खाना बंटवाने में आर्थिक मदद से लेकर हर तरह की सहायता की। तभी अचानक से पुलिस के ए सी पी कैसरबाग आई पी सिंह ने भी नवयुवकों को सेवा करता देख भूरी भूरी प्रशंसा की और चेतावनी भी दी खाना खिलायें पर दूरी बनाकर और सेनेटाइजर का इस्तेमाल बराबर करते रहे।