सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ। पुलिस आयुक्त लखनऊ के निर्देशानुसार श्री रईस अखतर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी के मार्ग दर्शन मे व श्री सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी लखनऊ एवं श्री एस०एम कासिम आबिदी सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी लखनऊ के निकट पर्वेक्षण व प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह थाना काकोरी के नेतृत्व मे वांछित । वारन्टी व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.10.2020 की रात डकैती की योजना बनाते हुए 5 नफर शातिर अपराधी को समय करीब 19.35 बजे सायं गिरफ्तार किया गया ।
अपराध का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 26.10.2020 की रात को थाना क्षेत्र काकोरी में उ0नि0 अमरेन्द्र प्रताप सिंह हमराह उ0नि0 श्री विश्वदीपक , उ0नि0 श्री मुन्नालाल व का0 3118 मनोज कुमार , का0 870 तेजेन्द्र कुमार , का0 4607 अतुल कुमार मिश्रा के थाना हाजा से रवाना होकर प्राइवेट वाहनो से वास्ते देखरेख शान्ति व्यवस्था व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन एवं रोकथाम जुर्म जरायम गश्त करते हुए ग्राम सैदपुर की ओर जा रहे थे कि अचानक मुर्गी फार्म के सामने आम के बाग में टार्च की रोशनी दिखाई दी नावक्त होने के कारण सुनसान बाग में सदिग्ध व्यक्तियो की मौजूदगी की संभावना वृष्टिगत रखते हुये वाहनो को कापी पहले रोक कर दबे पांव रोशनी के नजदीक पहुँचकर पेड़ो की आड़ में छिपकर देखा व सुना तो एक व्यक्ति यह कह रहा था कि काफी दिन हो गये है कोई बड़ा माल हाथ नहीं लगा है। आज कोई बड़ा काम करेंगे जिससे खर्चे पानी की व्यवस्था हो सके। इस पर अन्य उसके साथियो ने हाँ में हाँ मिलाते हुये कहा कि तुमने वहुत सही कहा है आज कोई बड़ा काम करेंगे पुलिस वालो को विश्वास होने के उपरान्त एक बारगी दबिश देकर घेर – घार कर उसी आम के बाग में समय करीब 07.35 बजे PM पाँचो व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियो से उनका नाम पता पूछा गया तो उन्होने अपना नाम कम्रशः 1. नीरज गौतम पुत्र मेवालाल उम्र – 20 वर्ष निवासी – प्यारेपुर मुजफ्फरनगर थाना काकोरी बताया। इसकी जामा तलाशी से दाहिने हाथ में लिये एक अदद आला नकब सरिया लोहा जो एक सिरे पर नुकीला है जिसकी कुल लम्बाई 02 वालिस्त 02 अंगुल है। तथा पहने पैन्ट की पीछे की जेब से कुल 60 रू0 बरामद हुये। 2 सुभाष रावत पुत्र शिवुकमार निवासी ग्राम चौधरीखेडा मुजफ्फरनगर उम्र करीब 21 वर्ष बताया जामा तलाशी से पहने पन्ट की कमर में खुरसा हुआ एक अदद पल्स लोहा जिस पर हल्का लाल रंग की रबड़ चढी हुई है बरामद हुआ तथा पहने पेन्ट की बायी जेब से कुल 40 रू0 नगद बरामद हुये। 3. अंकित रावत पुत्र सोहन लाल नि0 ग्राम चौधरीखेड़ा मुजफ्फरनगर थाना काकोरी लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष तथा जामातलाशी एक अदद मोबाइल रेड मी कम्पनी रंग गोल्डन जिसकी IMEI नं0 861194041253245 एवं 881194041253252 है जिसमे दो सिम पडे है सख्ती से पूछताछ करने पर इसने बताया कि साहब यह फोन मैने तथा मेरे साथी आलोक एवं नीरज ने करीब एक माह पहले काकोरी पर लीलावती स्मृति वाटिका के पास एक मोटर साइकिल की सीट पर रखा था तथा मोटर साइकिल वाला व्यक्ति दूर खडा पेशाब कर रहा था उसी समय हम लोगों ने यह मोबाइल चोरी कर लिया था कुछ समय बीत जाने के बाद हम लोगो ने इस मोबाइल की आपस में कीमत कुल 0 1500 रूप0 लगायी तथा मेरे द्वारा नीरज व आलोक को 500 रू0 – 500 रू0 दे दिया गया था। और में अपना सिम डालकर प्रयोग करने लगा था इस मोबाइल की घटना के सम्बन्ध में थाना काकोरी पर अपराध संख्या 579/2020 धारा 379 पंजीवकृत है। जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री मुन्नालाल द्वारा की जा रही है जिसमे धारा 411 Ipe की बढोत्तरी की गयी व उक्त चोरी का माल बरामद किया गया।4. आलोक पुत्र सियाराम उम्र करीब 20 वर्ष नि० चौधरी खेडा मुजफ्फरनगर थाना काकोरी लखनऊ बताया इसकी जामा तलाशी से पहने पैन्ट की बायी ओर कमर में खुरशा हुआ एक अदद पेचकस बरामद हुआ जिसकी कुल लम्बाई एक वालिस्त 07 अंगुल है जिस पर लाल रंग रबड चढी है एवं हत्था भी लालरंग का है। तथा पहने पेन्ट की जेब से 160 रू नगद बरामद हुये तथा पूछने पर इसने बताया कि यह रूपये उन्ही रूपयो में से जो मोबाइल अंकित ने कीमत लगाकर मेरे हिस्से के नगद 500 र0 दिये शेष स0 मैंने खर्च कर लिये है 5. प्रदीप लोध पुत्र राधेश्याम उम्र करीब 19 वर्ष RIo चौधरीखेडा मुजफ्फरनगर PS काकोरी लखनऊ बताया। इसकी जामा तलाशी से पहने पेन्ट की जेब से कुल – 90 र0 बरामद हुए एवं बायी हाथ में लिये एक छोटी प्लास्टिक टार्च चालू हालत में बरामद हुई जिसके बारे में पूछने पर बताया कि साहब छोटी टार्च कम रोशनी देती है। दूर से कम नजर आती है हमारे काम लायक पर्याप्त रोशनी देती है। अक्सर हम लोग घटना में छोटी टार्च का ही इस्तेमाल करते बरामदा माल प्लास , पेंचकस, आलानकम व टार्च को एक कपडे में रखकर, सिलकर शील सर्व मोहर किया एवं बरामदा मोबाइल को चिटबन्दी किया गया तथा नमूना मोहर तैयार किया गया।