नया भारत दर्पण ब्यूरो लखनऊ
लखनऊ– आज से लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक फ्लाईटस का संचालन प्रारंभ हो गया है।
इसको देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश आज अराइवल व डिपार्चर की व्यवस्था देखने एयरपोर्ट पहुँचे। सबसे पहले उन्होंने प्रस्थान व्यवस्था को देखा यहां पर हाइड्रोलिक सेनिटाइजर सिस्टम लगाया गया है जिसमें बिना हाथ लगाए सेनिटाइजर लेकर प्रयोग किया जा सकता है जिलाधिकारी ने पर्याप्त संख्या में थर्मल स्कैनिंग हेतु टीम लगाने के साथ ही परिसर के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार निरतंर सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश भी दिए हैं । जिलाधिकारी ने अराइवल परिसर को भी देखा और कहा कि प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में आने वाले प्रत्येक यात्री का डाटा रखा जाए और अनिवार्य तौर पर दिए गए लिंक पर समस्त सूचनाएं अपलोड करा दी जाए। साथ ही साथ अनिवार्य तौर पर आरोग्य सेतु भी डाऊनलोड कराया जाए ताकि आने वाले यात्रियों को होम क्वारेंटाइन किए जाने के समय निरतंर मॉनिटरिंग की जा सके।
अमौसी एयरपोर्ट से लोगों के आवागमन हेतु पर्याप्त संख्या में टैक्सी की व्यवस्था भी की गई है ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि एयरपोर्ट पर कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंनसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए और आवश्यक चिकित्सीय सहायता भी उपलब्ध कराई जाए ।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर प्रफुल्ल त्रिपाठी सहित एयरपोर्ट अथॉरिटी व सीआईएसएफ के अधिकारी भी उपस्थित रहे।