सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट
उन्नाव। बुधवार की देर रात जमीन का विवाद दो भाइयों के बीच ऐसा छिड़ा कि एक भाई ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। जिससे दूसरे की मौके पर ही मौत हो गई। घटक रात गांव में हड़कंप मच गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने बताया कि दो को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। मुझसे पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
औरास थाना क्षेत्र के 54 गांव में बीती देर रात दल गंजन पुत्र स्वर्गीय राम स्वरूप (65) की उस समय हत्या कर दी गई, जब जमीन के विवाद में छोटा भाई राकेश सिंह पुत्र स्वर्गीय रामस्वरूप ने उसके ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची औरास थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार रामस्वरूप सिंह के चार पुत्र है। जिनमें दल गंजन सिंह, किशोर सिंह, मदन सिंह, राकेश सिंह शामिल है। दल गंजन सिंह के कोई पुत्र नहीं था और वह अपने भाई किशोर सिंह के साथ रहता था। जिसके कारण उसने अपनी जमीन किशोर सिंह को लिख दी थी। जिसको लेकर भाइयों में जमीन का आपसी विवाद बना रहता था। बीती रात लगभग 9:00 बजे जमीन को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ। जिसके बाद मौत के रूप में घटना सामने आई। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने बताया कि औरास थाना पुलिस ने राकेश सिंह पुत्र स्व रामस्वरूप सिंह, सूरज पुत्र राकेश सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जबकि मुख्य आरोपी मौके से फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।