सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ। नवाबों के शहर में लगने वाले ग्रैंड डिफेंस एक्सपो 2020 की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पांच फरवरी से शुरू होने वाली इस पांच दिवसीय इवेंट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। शहर के हर कोने में रंगीन एलईडी लाइट जगमगा रही है। साथ ही जगह-जगह इस इवेंट के बारे में दर्शाते होर्डिंग्स नजर आ रहे हैं।
राजधानी पूरी तरह साफ कर दी गई है और डिफेंस एरिया तक जाने वाली सडक़ों को सुधारा जा रहा है। प्रधानमंत्री यहां करीब साढ़े तीन घंटे रुकने के बाद दिल्ली लौटेंगे। वे भारतीय डिफेंस पावर का लाइव डेमो देखेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी सुबह 10 बजे के करीब लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एअरपोर्ट पहुंचेंगे।
यहां से चौपर से सीधे काली वेस्ट में हैलीपेड पर उतरेंगे। इसके बाद वे सडक़ मार्ग से वृंदावन योजना जाएंगे। पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर जिला अधिकारियों ने एअरपोर्ट से डिफेंस एक्सपो वेन्यू, हेलीपैड, रिवरफ्रंट सहित अन्य रूट्स का निरीक्षण किया।
उद्घाटन के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। एक्सपो में 70 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। आपको बता दें कि डिफेंस एक्सपो के संचालन के लिए लखनऊ में सूर्या कमांड मुख्य कॉर्डिनेटिंग एजेंसी है, खास तौर से मिलिट्री इक्विपमेंट और डिमोंस्टे्रशन से जुड़ी सभी इवेंट्स के लिए।