अनुज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई तहसील सवायजपुर
पाली क्षेत्र के अंतर्गत
ग्राम किर्तीयपुर में भागवत कथा का आयोजन हो रहा है
कथा का आयोजन हरि बक्स समेत पूरे ग्राम बसीयो के सहयोग से यह कथा करवायी जा रही है जिसका सभी ग्राम
वासीयो व आस पास के सभी
लोग बडे भक्ति भाव से कथा
सुनकर आनन्द ले रहे हैं बताया जा रहा है ये लोग अपने ओर अपनी गांव की सुख शांति के लिये कथा करते है जिससे उनके गांव में सुख चेन की बंसी बज सके
इसी कारण अच्छी पार्टी और जिसे बोल सुनकर गांव वालों को कथा सुनने के लिये उनके पैर घर मे नही रुके ओर कथा का आनन्द ले सभी लोगो ने भक्ति भाव से कथा को सुना और आरती भी ली और अपने मुताबिक़ सयोग भी दिया