मोहन द्विवेदी की रिपोर्ट
लखनऊ। यूपी में पंचायत चुनाव के लिए गोंडा, संभल, मुरादाबाद व गौतमबुद्धनगर (नोएडा) को छोड़कर 71 जिलों की वोटर लिस्ट राज्य निर्वाचन आयोग जारी करेगा। यह मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। राज्य सरकार द्वारा परिसीमन को अंतिम रूप देने के बाद गोंडा, संभल, मुरादाबाद व गौतमबुद्धनगर की मतदाता सूची तैयार करने के लिए विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाएगा।
बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चार दिसंबर को मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण की अधिसूचना जारी की गई थी। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर किए गए परिसीमन से अब जहां गोंडा, संभल, मुरादाबाद व गौतमबुद्धनगर जिले की मतदाता सूची तैयार की जानी है वहीं परिसीमन से 35 जिलों के आंशिक रूप से प्रभावित तकरीबन 170 ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची को भी बनाई जानी है। इसके लिए आयोग विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाने संबंधी अधिसूचना एक-दो दिन में जारी की जाएगी। जानकारों का कहना है कि मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण में अधिकतम 45 दिन लग सकते हैं।
मुरादाबाद की वोटर लिस्ट 5 फरवरी को हो सकती है जारी :
पंचायत चुनाव को लेकर मुरादाबाद और संभल जिलों के परिसीमन की कार्रवाई 18 जनवरी को पूरी हो चुकी है। जिसमें ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत संख्या भी निर्धारित हो गई। जिला पंचायत में इस बार वार्ड 34 से बढ़कर 39 हो गए है। इसी तरह क्षेत्र पंचायत में यह संख्या 972 और ग्राम पंचायत में संख्या 643 हो गई। नए परिसीमन के बाद इन ग्राम पंचायतों में वार्डों के हिसाब से विभाजन होना है जिससे नई सिरे से मतदाता सूची अपडेट हो जाए। पूर्व में राज्य निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम के अनुसार अंतिम प्रकाशन की तारीख 22 जनवरी तय की थी। लेकिन नए परिसीमन के हिसाब से साफ्टवेयर को अपडेट करने में वक्त लग रहा है। इस पर अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ग्राम पंचायतों के मतदाताओं के परिसीमन के बाद स्थितियों के हिसाब से साफ्टवेयर को दुरुस्त करवाने को कहा है। इस काम को पांच फरवरी तक पूरा कराने की डेड लाइन दी गई है। आयोग से मिले निर्देश के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत व नगर निकाय) स्टाफ साफ्टवेयर को अपडेट कराने की तैयारी में जुट गया है जिससे समय से काम को पूरा कराया जा सके।