सरवन कुमार सिंह की खास रिपोर्ट
लखनऊ । उत्तर रेलवे ने बेटिकट यात्रा करने, अनधिकृत यात्रा करने, हस्तानांतरित टिकटों पर यात्रा करने जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जनवरी 2019 से जनवरी 2020 तक गहन टिकट जांच अभियान चलाया। जनवरी 2020 में लखनऊ मंडल ने टिकट जांच अभियानों से 2.70 करोड़ रुपए अर्जित किए जो कि जनवरी 2019 के 2.24 करोड़ रुपए की तुलना में 20.41 फीसदी तथा माह के लक्ष्य से 38 फीसदी अधिक है।
जनवरी में जुर्मानों की संख्या (52375 मामले) में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई। यह जनवरी 2019 (46193 मामले) की तुलना में 13.38 फीसदी अधिक है। गौरतलब है कि जनवरी 2020 तक टिकट जांच के द्वारा कुल अर्जित आय 44.55 करोड़ रुपए रही जो कि पिछले वर्ष की अवधि की 40.50 करोड़ रुपए की तुलना में 9.97 फीसदी अधिक है। जनवरी 2020 तक 8,71,983 मामले सामने आए जोकि पिछले वर्ष जनवरी 2019 तक आए 7,90,951 मामलों की तुलना में 10.29 फीसदी अधिक है।
रेलवे ने बताया है कि पिछले वर्ष पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी रेलवे स्टेशन से मंडुवाडीह स्टेशन पर स्थानांतरित की गई लंबी दूरी की सात रेलगाडिय़ों समेत 166 ट्रेनों की जगह, इस वर्ष 195 रेल गाडिय़ां रद्द की गई हैं। इसके बावजूद लखनऊ मंडल ने टिकट जांच अभियानों से कुल 44.45 करोड़ रुपए अर्जित किए।