संगीता चौरसिया की रिपोर्ट
लखनऊ। मार्च माह आते ही गरमी के तेवर देखने को मिलने लगे हैं। आलम यह है कि तापमान तीस के करीब पहुंच गया है। लोगों का धूप में खड़ा होना दूभर हो गया है। मंगलवार को बादल आसमान से गायब हो गए। हवाएं भी न के बराबर चलीं। नतीजा यह रहा है कि सड़कों पर राहगीरो सन ग्लासेस व हाथ से कम से कम अपने चेहरे को बचाते दिखे। लोगों को घरों के पंखे भी शुरू करने पड़ गए। हालांकि होली से ठीक पहले हल्की बौछार होने का अनुमान है, लेकिन उससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ने वाला और अब गरमी को रोक पाना नमुमकिन होगा।
मंगलवार को तेज धूप के चलते लखनऊ में दिन का अधिकतम 30 डिग्री के करीब 29.6 डिग्री दर्ज पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 16 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बुधवार को भी मौसम यूं ही साफ रहेगी और धूप व गर्मी से लोगों को दो चार होना पड़ेगा। हालांकि दो दिन बाद पांच मार्च को थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार पांच मार्च को बदली व बारिश हो सकती है, जो सात मार्च तक जारी रहेगी।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि बुधवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन बादलों की आवाजाही देखने को मिल सकती है। वहीं पांच मार्च को बारिश होगी, लेकिन इससे तापमान में कोई खास गिराटव दर्ज नहीं होगी।