अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
लखनऊ-विकास प्राधिकरण लखनऊ द्वारा घटिया निर्माण करवाया गया बीपीएल गरीबों के साथ किया गया खिलवाड़ है।
पारा क्षेत्र में नई काशीराम कॉलोनी 2013 में विकास प्राधिकरण की सरपरस्ती में लखनऊ डूडा द्वारा ठेकेदारी पर घटिया निर्माण करवाया गया और तैयार करवाई गई कॉलोनी और 2013 में आवासीय कॉलोनी गरीबों को अलॉटमेंट किए गए और गरीबों को कब्जा लेटर देकर बसाया गया था।
आज काशीराम आवासीय कॉलोनी जर्जर की कगार पर है बालू का प्लास्टर 2 इंच मोटा किया गया सीमेंट की मात्रा ना के बराबर घटिया निर्माण करवाया गया ठेकेदारी द्वारा आज प्लास्टर टूट टूट कर गिर रहा है। काशीराम में बने हुए झज्जे अपने आप टूट कर गिर रहे हैं। क्योंकि सरिया ना के बराबर लगी हुई है कभी भी कोई बड़ा हादसा किसी गरीब के साथ हो सकता है। लखनऊ डूडा की देखरेख में बनवाई गई थी कॉलोनी ठेकेदारी पर इस घटिया निर्माण का अब 2 इंच मोटा बालू का प्लास्टर टूट कर गिर रहा है । इन कॉलोनियों की कोई भी आला अधिकारी गण देखरेख नहीं कर रहा है। गरीब आदमी इन कॉलोनियों की विकास से वंचित है। कॉलोनी की बिल्डिंग में 7 साल भी नहीं बीते घटिया निर्माण अपने आप टूट टूट कर गिरने लगा यहां के गरीब मूलनिवासी घटिया निर्माण के संबंध में बड़ी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। लोगों ने आला अफसरों तक कई बार गुहार लगाई मगर कोई सुनवाई नहीं हुई इस घटिया निर्माण के संबंध में ।
कौन सुनेगा इन गरीबों की फरियाद कैसे होगा इस घटिया निर्माण का समस्या का समाधान कब होगा यहां जर्जर बिल्डिंगों की रिपेयरिंग।