सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ- राजधानी के मोहनलाल तहसील के अंतर्गत थाना सरोजनीनगर के रानीपुर मजरा पिपरसंड में सांसद कौशल किशोर यूथ ब्रिगेड के राम बाबू कल रात को अपने घर वापस जा रहे थे ।तभी 8 10 बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया और उनको जान से मारने कोशिश की और उनकी गाड़ी को चकनाचूर कर दिया उनकी गाड़ी में जो भी कागजात थे । उनके पास जो पैसा था सारा छीन कर भाग गए। राजधानी में आये दिन ऐसी घटना होने से लोगो मे भी दहशत का माहौल बना हुआ।