आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ— गाजीपुर— कोरोना संकट के चलते जारी लाकडाउन के दौरान एक तरफ जहां स्थानीय प्रशासन बचाव व एहतियात के सारे नियमो का सख्ती से पालन कराने को कृतसंकल्पित होकर अपना कार्य कर रही हैं वही दूसरी तरफ अनुकरणीय मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए घरों में बंद भुख व भोजन के लिए संघर्ष कर रहे जरूरतमंदो के दरवाजे तक सुबह-शाम दोनों वक्त का भोजन समय से पहुचाने के कार्य में लगे हमारे वालंटियर्स के साथ पुलिस प्रशासन के लोग जैसा सौहार्दपूर्ण व्यवहार करते हुए मित्रवत सहयोग कर रहे है इस कार्य के लिए उनकी जितनी सराहना की जाए वह कम है, उक्त बातें अपने निजी आवास से संचालित हो रहे जरूरत मंदो मे भोजन वितरण कार्यक्रम के तेरहवें दिन आज जिला व पुलिस प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय कुमार मिश्र ने कही, बताते चलें कि जनसहभागिता से सफलतापूर्वक चल रहे इस पुनीत अभियान से प्रभावित होकर अपनी दरियादिली दिखाते हुए आज के दानदाता समाजसेवी निशांत सिंह , प्रतिष्ठित सब्जी व्यवसायी बबलू राईनी जी एवं एस.आर.डाइग्नो लैब बड़ीबाग के संचालक नवल राय ने खाद्य सामग्री एवं नगद राशि प्रदान कर अपना अतुलनीय सहयोग किया,अंत में श्री मिश्र ने समस्त जनपदवासियों से संक्रमण से बचाव हेतु सुझायें गये सारे नियमों का कड़ाई से पालन करने व कराने के साथ ही समाज के सुसम्पन्न लोंगो से उनके आस-पास कोई भुखा न रह जाए की अपील के साथ ही आज सुबह के समय 11-30 लोंगो के लिए तैयार (कचौड़ी-भाजी) एवं शाम को वितरण के लिए तैयार हो रहे पूड़ी-सब्जी को लेकर कुल 2300 से अधिक भोजन पैकेट वितरण के कार्य में लगे मुख्य रूप से शामिल कर्मवीर साथियों में सभासद गोपाल वर्मा,पूर्व सभासद संदीप श्रीवास्तव,पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय पीजी गाजीपुर ,दीपक वर्मा, मनोज पाण्डेय, अन्नू पाण्डेय, अजय यादव,राज सैनी, रामबाबू वर्मा, बबुआ वर्मा, कमलेश वर्मा,अनिल मिश्रा,लल्लन वर्मा,बब्लू यादव,इमरान खान,मनीष पाण्डेय,लालजी वर्मा,हिमांशु जायसवाल, पुरूषोत्तम यादव, पंकज दूबे,मनहर श्रीवास्तव, विजय सिंह,बृजेश गुप्ता , कौशल मिश्रा,लक्ष्मी नारायण वर्मा,गणेश वर्मा, रोशन वर्मा,कुंदन वर्मा,मोंनू पटवा,विक्की यादव, दीपक कसौधन सहित सबके प्रति सुख- समृद्धि एवं आरोग्य की इश्वरीय कामना के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया ।