सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में शुक्रवार को एक और कोविड-19 मरीज की मौत के साथ कोरोना वायरस से प्रदेश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 198 हो गई। वहीं, इस अवधि में प्रदेश में कोविड-19 के 114 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,284 हो गई है।
प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि एक और मरीज की मौत के साथ इस संक्रमण से प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 198 हो गई। उन्होंने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रदेश में अब तक 7,284 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4,244 इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 2,842 मरीज उचाराधीन हैं।