जितेन्द्र कुमार जायसवाल
जैसा कि आप जानते हैं केआजकल पूरी दुनिया कोरोना नामक वायरस की महामारी से पूरी तरह ग्रस्त है ऐसी स्थिति में लोगों को उनके संक्रमण से बचाने के लिए डॉक्टर दूसरे समाजसेवी संगठनों तथा विश्व स्वास्थ संगठन के द्वारा समय-समय पर एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है कहीं लोगों को एक दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी पर रहने की सलाह दी जाती है तू कहीं कीटनाशक तथा सैनिटाइजर का छिड़काव करने की सलाह दी जाती है ताकि कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके इस सिलसिले में आज लखनऊ जिले के बंथरा थाना अंतर्गत मेमोरा ग्राम जितेंद्र कुमार जयसवाल द्वारा पूरे गांव में सही टाइगर का छिड़काव कर कोरोना मुक्त बनाने की कोशिश की गई डीसीपी न्यूज़ परिवार की तरफ से इस गांव में मच्छर एवं सभी टाइगर की दवा का छिड़काव किया गया इसमें सहयोग करने वालों मैं मनीष कुमार जयसवाल सोनू कुमार शिवराज जयसवाल शुगर लाल जयसवाल का अहम योगदान रहा जो काम मेमोरा यह कदम प्रधान की निष्क्रियता के कारण उठाया गया अगर प्रधान सक्रिय होता तो यह काम पूरे ग्राम सभा में उनके द्वारा किया जाता है परंतु उनकी अनदेखी के कारण यह काम डीसी पीन्यूज़ परिवार ने किया sanitizers का छिड़काव मैं मोरा गांव में फुल किया खेड़ा एवं nut खेड़ा में कराया गया इस शुभ कार्य को जितेंद्र कुमार जैस्वाल मैं स्वयं अपने हाथों से किया sanitizers का छिड़काव किया गया।