सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ: देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच, उत्तर प्रदेश में कोरोना से दूसरी मौत सामने आई है। मृतक 72 वर्षीय बुजुर्ग मेरठ के मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहा था। सीएमओ राजकुमार ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि मृतक मेरठ के पहले कोरोना पॉजिटिव युवक इकरामुद्दीन का ससुर था। इकरामुद्दीन हाल ही में अमरावती से मेरठ आया था।
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पहली मौत
बुधवार को सबसे पहले गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज से कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत सामने आई। मृतक 25 वर्षीय युवक हसनैन अली का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। केजीएमयू लखनऊ से कन्फर्म रिपोर्ट आने के बाद गोरखपुर से बस्ती तक हड़कम्प मच गया है। उन सभी डाक्टरों, पैरामेडिकल स्टॉफ और तीमारदारों को क्वारंटीन या आइसोलेट कर दिया गया है जो मरीज के सम्पर्क में आए थे।
बस्ती का रहने वाला था युवक
मृतक युवक बस्ती का रहने वाला है। गोरखपुर और बस्ती में यह युवक जिन-जिन अन्य लोगों के सम्पर्क में आया था उनकी तलाश की जा रही है। आशंका है कि उसकी वजह से कई लोग संक्रमित हो सकते हैं। सोमवार की सुबह बीआरडी मेडिकल कालेज के आईसीयू में युवक की मौत हो गई थी। उसे रविवार की रात उसके परिवारीजनों ने सांस में तकलीफ की शिकायत पर पहले ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। वहां से मेडिसिन विभाग के वार्ड नंबर 14 में उसे शिफट किया गया। रात में तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो डॉक्टरों ने उसे कोरोना वार्ड में शिफट कर दिया जहां सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।
हसनैैन की मौत के बाद डॉक्टरों ने शक के आधार पर उसके परिवारीजनों से युवक की विदेश यात्रा और अन्य गतिविधियों के बारे में पूछताछ शुरू की तो परिवारीजन कतराने लगे। इसके बाद उसके शव से गले के लार के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। युवक का शव परिवारीजन अपने साथ लेते गए। मंगलवार को थ्रोट स्वाब की जांच में कोरोना के संकेत मिले थे। बुधवार सुबह केजीएमयू से सूचना आई कि उसे कोरोना था।
नोएडा में 6 और लखनऊ में 2 नमूने पॉजिटिव, आगरा में सामने आया एक और संक्रमित
किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) लखनऊ में क्वारंटाइन किए गए 2 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिसके बाद अब जिले में कोरोना के कुल 11 मरीज हो गए हैं। इन सभी का केजीएमयू में इलाज चल रहा है। वहीं आगरा में भी एक नए कोरोना मरीज का पता चला है। जिसे इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। नोएडा में भी 6 नए केस की पुष्टि हुई है। इन 10 नए केस के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है।
17 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ
वीरवार को नोएडा में 3 जबकि बुधवार को मैनपुरी में 3 मरीजों की रिकवरी के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। प्रदेश में अबतक 17 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कहां कितने मरीज
नोएडा- 45, गाजियाबाद-8, आगरा-13, लखनऊ-11, मेरठ-19, बरेली-6, वाराणसी-2, पीलीभीत-2, लखीमपुर खीरी-2, बुलंदशहर-2, मुरादाबाद-1, शामली-1, बागपत-1, कानपुर-1, जौनपुर-1, गोरखपुर-1।
यूपी में कितनी मौत
गोरखपुर-1
मेरठ-1
कुल-2
ठीक हुए-17
कुल संक्रमित मरीज- 115,