आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ विश्व कोरोना जैसी जान लेवा बीमारी से जूझ रहा है ऐसे में गरीबों की हमदर्द और हर आपदा चाहे किसी जगह भूकम्प पीड़ित हों या सैलाब से पीड़ित होँ हर स्थान पर टीम लखनऊ अपनी सेवा के लिए तैयार रहती है आज भी इस महामारी के दौर में टीम लखनऊ गरीब बस्तियों में घर,घर राशन पहुचाने का काम कर रहे हैं जिसका प्रारम्भ उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी हरी झंडी दिखाकर राशन के ट्रक को रवाना किया था ।
टीम लखनऊ के कार्यालय इन्दिरा नगर से राष्ट्रीय भागी दरी अन्दोलन के राश्ट्रीय संयोजक पी,सी,कुरील ने झण्डी दिखा कर राशन ट्रक रवाना किया ।इस मौके पर टीम लखनऊ के अध्यक्ष मुर्तज़ा अली ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि जबतक लोक डाउन रहेगा हमारी टीम गरीब बस्तियों घर घर जाकर उनकी मदद करती रहेगी ।