शशांक तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊ। दो अलग अलग मामलों में कैदियों की अस्पताल में मौत पर डीएम ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम मोहनलालगंज को जांच अधिकारी नामित किया है।एसडीएम किंशुक श्रीवास्तव ने बताया कि विचारधीन बंदी 31 वर्षीय राकेश उर्फ अन्नू, पुत्र श्याम सुंदर घसियारी मंडी निवासी जेल में बंद था। उसको पास्को एक्ट के तहत जेल में दाखिल किया गया था। 17 मार्च को उसकी मृत्यु बलरामपुर अस्पताल में हुई। इसी तरह 34 वर्षीय शहाबुद्दीन उर्फ शाबू, पुत्र अब्दुल रज्जाक, निवासी मानस नगर थाना कृष्णानगर 15 फरवरी 2016 को जेल भेजा गया था। उसकी मृत्यु बलरामपुर चिकित्सालय में 10 दिसम्बर 2019 को हुई। इन दोनों ही मामलों में किसी को कोई साक्ष्य या बयान देना हो तो 15 दिन के भीतर किसी भी कार्य दिवस में 10 से पांच बजे के बीच दे सकता है।