कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ। एलडीए मार्च से लेकर मई तक जमा होनेे वाली किस्तें अगर नही भी जमा की तब भी एलडीए ब्याज माफ कर देगा। जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ताकि लोगों पर इन तीन महीने मेें किस्तें जमा करने का कोई बोझ न पड़े। एलडीए उपाध्यक्ष का कहना है कि उनको इस संबंध में आवास विभाग के आदेश का इंतजार है।
बिजली, पानी के बिल और गृहकर संबंधित छूट दी जा रही हैं। ऐसे में हजारोें आवंटी जो एलडीए में अपनी किस्तें जमा करते हैं, उनको भी छूट की उम्मीद कर रहेे हैं। लाॅकडाउन के दौरान एलडीए में किस्तें जमा कर पाना आवंटियों के लिए संभव नहीं होगा। ऐसे में लोगों के लिए ये जरूरी होगा कि वे ब्याज मुक्ति पाएं। एलडीए ब्याज न देने की दशा में चक्रवृद्धि ब्याज लगाता है। जिसका भारी बोझ आवंटी पर पड़ेगा। प्राधिकरण के वीसी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया िकइस संबंध में हम तैयार हैं। बस शासन से इस संबंध में आदेश आ जाए तो व्यवस्था लागू कर देंगे।