रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट – मुख्यालय के धुस मैदान कर्वी स्थित लवकुश किराना स्टोर प्रो. कामता प्रसाद केसरवानी के किराने की दुकान में हुई लगभग डेढ़ लाख की चोरी तथा चन्द दूरी पर दीपक अग्रवाल की बाईक को चोरों ने किया पार मौके पर पहुँचे व्यापारी नेता राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री विनोद केसरवानी, जिलाध्यक्ष पप्पू जायसवाल,आदि स्थानीय लोगो ने घटना स्थल पर किराना व्यापारी को ढांढस बंधाया तथा कोतवाली प्रभारी से माल सहित अपराधियों को गिरफ्तार करने की माँग की गई पीड़ित व्यापारी ने बताया कि 20 सालों से धुस मैदान तिराहे पर दुकान कर रहा है आज तक ऐसी घटना कभी नहीं हुई है बताया कि सुबह 7 बजे आस पड़ोस के लोगों ने मुझे दुकान का सटर टूटा होने की जानकारी दी मैं जब अपनी दुकान पहुंचा वहाँ पर सटर छतिग्रस्त मिला दुकान में देखा तो बिक्री के रखे 95000 नगदी व 50000 का काजू ,बादाम,सिगरेट ,पीयर्स साबुन,नमकीन आदि कीमती समान नगदी मिला कर लगभग 145000(एक लाख पैतालीस हजार) की चोरी हुई है तथा घटना स्थल के चन्द दूरी पर दीपक अग्रवाल की पैशन प्रो. बाईक भी चोरों ने चोरी करके घटना की है जो नजदीक लगे सीसीटीवी फुटेज में घटना करते कैद हो गया है व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने कहा कि अपराधी बेखौफ हैं जल्द से जल्द मय माल के अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की जाए ।