रिपोटर-शशांक तिवारी
लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्र की मोदी सरकार से मंजूरी मिलने के बाद कानपुर में देश का पहला मेगा लेदर पार्क बनने जा रहा है।
– 5850 करोड़ की लागत से ये लेदर पार्क बनेगा, जिससे 2 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
– 235 एकड़ में बनेगा लेदर पार्क, इसमें 5850 करोड़ रुपये का निवेश होगा।
– चमड़े संबधी सारी इकाइयों के एक जगह होने से इन इकाइयों से गंगा में होने वाला प्रदूषण का बड़ा मुद्दा भी नहीं रहेगा।
– लेदर पार्क सभी तरह की सुविधाओं से लैस होगा।इसमें लेदर प्रोडक्ट के उत्पादन से लेकर उत्पादों के प्रदर्शन की व्यवस्था होगी।
– लेदर पार्क में उत्पादों को खरीदने के लिए आने वाले दुनिया भर के निवेशकों के रुकने और खाने-पीने की व्यवस्था भी होगी। पार्क में कैंटीन से लेकर रेस्ट हाउस तक बनेंगे।
– चमड़े के उत्पाद बनाने के चलते गंगा नदी में प्रदूषण ना हो, इसके लिए ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया जायेगा, पार्क में साफ सफाई का विशेष प्रबंध भी रहेगा।