अनिल कुमार की रिपोर्ट
कानपुर -कलक्टरगंज में होटल संचालक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हमले में होटल का एक कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। कलक्टरगंज थाने की फोर्स मौके पर पहुंची तब तक हत्यारोपी फरार हो चुके थे। पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है।
नौघड़ा निवासी रोहिणी बाजपेई का इकलौता बेटा अमन (35) कोपरगंज इलाके में होटल प्रिंस का संचालन करता था चचेरे भाई प्रवीण ने बताया कि प्रिंस होटल के पास ही होटल लग्जरी है जिसका संचालन श्याम नगर निवासी अंशू गुप्ता और उसके भाई हिमांशु गुप्ता करते हैं।
आरोप है कि शुक्रवार देर रात अमन से किसी बात को लेकर दोनों भाइयों से उनका झगड़ा हो गया। इस पर दोनों ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर अमन पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें अमन व कर्मचारी ललित वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाकाई लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को उर्सला ले गई जहां डॉक्टरों ने अमन को मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना पर एसपी पूर्वी शिवाजी और कलक्टरगंज इंस्पेक्टर संजीव कांत मिश्रा फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।