ब्रेकिंग न्यूज
सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ। राजधानी में अपराध का ग्राफ कम करने में नाकाम आईपीएस कलानिधि नैथानी को गया हटाया।नशे के कारोबार को लेकर कैंट, पीजीआई और कृष्णकनगर में वकील की हुई निर्मम हत्या। जोरों से चल रहा था राजधानी में नशे का कारोबार और इसी को लेकर हो रही थीं ताबड़तोड़ हत्याएं।
विवेक तिवारी, कमलेश तिवारी व राजभवन के पास लूट और डबल मर्डर समेत अन्य सनसनीखेज हुई वारदातों से दहली थी कलानिधि के कार्यकाल में राजधानी।
प्रभाकर चौधरी बनाये गए एसएसपी लखनऊ।