सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट
लखनऊः सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। SC ने हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की कथित हत्या के मामले में UP से मुकदमे को दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग वाली याचिका पर गुरुवार को सुनवाई की। बता दें कि इस याचिका को हत्याकांड के अभियुक्तों ने दायर किया था।
हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या की थी हिंदू नेता की
बता दें कि हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी से मिलने आए दो लोगों में से एक धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी। हमलावरों ने भगवा कपड़ा पहन रखा था। वह मिठाई के डिब्बे में चाकू, कट्टा लेकर तिवारी से मिलने के लिए उनके दफ्तर पहुंचे थे। हमलावरों ने मिठाई का डब्बा खोला और बंदूक चलाई लेकिन पिस्टल में गोली फंसने की वजह से वो नहीं चल पाई। जिसके बाद हमलावरों ने गला रेत कर हत्या कर दिया था।