कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ । पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन पर पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज महोदय के मार्गदर्शन एवं एसएचओ मोहनलालगंज महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में वि023/01/2020 को उप निरीक्षक बजरंग प्रसाद गुप्ता उपनिरीक्षक बीट प्रभारी हल्का कांस्टेबल नंबर 6 हेड कांस्टेबल 1703 मोहम्मद रोजन हेड कांस्टेबल 1746 भरत यादव की पुलिस टीम थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग ग्राम गोपाल खेड़ा में महमूद सी की सभी जरिए मुखबिर शेखा सूचना मिली की एक अभियुक्त को मुकदमा अपराध संख्या 679 बटा 18 धारा 411 बटे 413 आईपीसी में वांछित अभियुक्त अमित उर्फ बबुआ चला है ।
जोगणी जाने की फिराक में कस्बा मोहनलालगंज में बस स्टैंड पर खड़ा होकर साधन का इंतजार कर रहा है । हम सूचना पर नेवासकर पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे वहां पर मुख्य इशारा कर चला गया पुलिस टीम द्वारा भक्तों को रोककर नाम पता पूछते हुए अभियुक्त उपरोक्त को समय करीब 8:30 बजे रात्रि में गिरफ्तार कर थाने ले आए जिसके कारण संबंध मैं मुकदमा संख्या 679 /18धारा411/413 आईपीसी के वांछित अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार वांछित अभियुक्त का विवरण
अमित उर्फ बबुआ पुत्र वासुदेव निवासी ग्राम मरूई थाना मोहनलालगंज लखनऊ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
उप निरीक्षक श्री बजरंग प्रसाद गुप्ता उप निरीक्षक बीट प्रभारी हल्का नंबर 6
हेड कांस्टेबल 1703 मोहम्मद रोजन
हेड कांस्टेबल 1746 भरत यादव