सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ-सीमा शुल्क विभाग की टीम ने मंगलवार को चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर दुबई से तस्करी का सोना लेकर आ रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 45.17 लाख रुपये का सोना सीज किया।
उपायुक्त निहारिका लाखा के मुताबिक फ्लाइट से एयरपोर्ट पर उतरने के दौरान शक होने पर जांच की गई तो दोनों पकड़ में आ गए। इनमें से एक 949.99 ग्राम चांदी एवं सोने को मिलाकर बिडिंग बनाकर बैग में छिपा कर ला रहा था। दूसरा तस्कर मिक्सर ग्राइंडर में 353.36 ग्राम सोना रख कर ला रहा था।
बरामद सोने की कीमत 45,17,834 रुपये है। दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। बता दें कि इसके पहले दो मार्च को भी एयरपोर्ट पर दुबई से राजधानी पहुंचे तस्कर से कस्टम की टीम ने 7.76 लाख रुपये का सोना बरामद किया था। सोना रुद्राक्ष के मनकों से ढकी टोपी में ढालकर लाया जा रहा था। उसके पास से आईफोन व चाय के पैकेट भी बरामद किए गए थे।
कस्टम उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया था कि दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची फ्लाइट संख्या एफजेड-8325 से उतरे एक यात्री के पास से कुल 160.50 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत 7,76,820 रुपये है।
इसके अलावा एक आईफोन जिसकी कीमत 1,20,000 रुपये तथा 144 चाय के पैकेट, जिनका मूल्य 12 हजार रुपये सहित कुल नौ लाख आठ हजार आठ सौ बीस रुपये का सामान बरामद किया गया