सरवन कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर से बिगड़ गया है। देर रात तेज बारिश के कारण ठंड और भी ज्यादा बढ़ गई है। इसलिए बच्चों को सर्दी के बचाने के लिए लखनऊ जिला अधिकारी ने सर्दी के मौसम में बारिश के होने कारण एक बार फिर सभी स्कूलों को कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चों की छुट्टियां करने का आदेश जारी कर दिया है, इसके साथ ही सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के आने का समय 10 बजे रहेगा।
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार उत्तर प्रदेश में अगले 3 दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है। इसी बीच प्रदेश के कई जिलों में कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी में भारी बारिश की आशंका है। बता दें कि देर रात बारिश शुरू होने के बाद लखनऊ डीएम ने देर रात ही कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चों की छुट्टी के लिए सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए और कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की छुट्टियां नहीं की है। इसके साथ ही कहा कि सभी स्कूलों के शिक्षकों को अपने समय पर आने के आदेश जारी किए हैं। बता दें कि लखनऊ प्रशासन द्वारा केवल 1 से 8 तक के स्कूलों को बंद किया गया है और 9 से 12 के स्कूलों का केवल समय बदला गया है।
सप्ताह भर का संभावित तापमान
16 जनवरी को अधिकतम 16, न्यूनतम 9
17 जनवरी को अधिकतम 15, न्यूनतम 7
18 जनवरी को अधिकतम 14, न्यूनतम 6
19 जनवरी को अधिकतम 17, न्यूनतम 8
20 जनवरी को अधिकतम 18, न्यूनतम 9
इन सबके बीच बुधवार को सुबह शुरुआत कोहरे संग जरूर हुई, लेकिन देर रात 8 बजते- बजते बारिश होने लगी इसके बाद ठंड बढ़ने का आसार है। लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम पारा सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक 9.2 डिग्री दर्ज किया गया।