ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ। देश के मौजूदा हालात में पुलिसकर्मियों से जुड़ी ऐसी खबरें लगातार आ रही हैं जिनमें उनकी कार्य कुशलता और संवेदनशीलता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। हर रोज ऐसी खबरें आती हैं जिसमें खाकी खुद कानून तोड़ते हुए या भ्रष्टाचार के कारण लोगों के निशाने पर होती है।
इन सबके बीच कुछ ऐसी घटनाएं भी होती हैं जिन पर कम ही लोगों की नजर पड़ती है या चर्चा होती है लेकिन जरूरी है कि पुलिस के मानवीय पक्ष को भी सामने लाया जाए।
लखनऊ के गोमतीनगर में वेव मॉल के सामने मंगलवार को तेज रफ्तार वाहनों के बीच बुजुर्ग सड़क पार कर रही थीं, तभी बेरिकेडिंग पर तैनात सिपाही इसरार की नजर पड़ी।
वह दौड़ा, बुजुर्ग का सामान खुद ले लिया और उसे गोद में उठाकर सड़क पार करा दी।