आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश बिधान सभा घाटमपुर चुनाव में सभी पार्टियों ने अपनी अपनी बिसात बिछाते हुए पूरी ताकत झोंक दी है।इसी क्रम में जब हमने देखा तो अभी तक की सबकी तैयारियों में समाजवादी पार्टी सबसे आगे चल रही है। घाटमपुर से सपा के प्रत्यासी इंद्रजीत कोरी के प्रचार की कमान पार्टी की प्रदेश सचिव नीलम रोमिला सिंह संभाले हुए हैं। उन्होंने प्रत्यासी के समर्थन में लगातार क्षेत्र भ्रमण नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जंहा समाजवादी पार्टी की नीतियों को जनमानस के सामने जोरदार ढंग से रखा वहीं सपा प्रत्याशी इंद्रजीत कोरी को बिजयश्री का आशीर्वाद भी मांगा।सपा की प्रदेश सचिव ने कहा कि उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। अभी हमारी लड़ाई किसी से नहीं है जनता ने हमें औरो की अपेक्षा बहुत आगे लाकर खड़ा कर दिया है।ये बात आज उन्होंने अजरा गांव,दोवी,रहतिमा,लालकि पुरूवा,राठी का डेरा, आदि सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामों का दौरा करने व वंहा से मिल रहे अपार जनसमर्थन के बाद अपने प्रत्याशी की जीत को लेकर निस्चिंत दिखी।व विस्वास के साथ कहा कि हम इस उप चुनाव को जीतेंगे जनता इस सरकार के कारनामों से ऊब गई है और वह बदलाव चाहती है।