सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट
उन्नाव: उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में हाई कोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर नई आरक्षण सूची जारी की जा चुकी है. इसी कड़ी में उन्नाव जिले की भी आरक्षण सूची जारी हो गई है।अब इस पर 23 मार्च तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा. इसके बाद अंतिम सूची 25 मार्च को जारी कर दी जाएगी।
इंटरनेट पर आरक्षण की सूची शनिवार को जारी की गई. नई आरक्षण की सूची में लगभग 50 प्रतिशत ग्राम पंचायतों के आरक्षण में बदलाव हुआ है. ब्लॉक प्रमुख सीट के लिए दावा कर रहे तमाम प्रत्याशियों को बड़ा झटका लगा है. जिला पंचायत की 15 सीटें अनारक्षित होने के बाद जिले में घमाशान मचा हुआ है।51 सीटों मे से 36 सीटे आरक्षित की गई हैं।
UP पंचायत चुनाव आरक्षण की नई सूची
ब्लॉक प्रमुख यहां पर देखें पंचायत चुनाव आरक्षण की नई लिस्ट
असोहा- पिछड़ा वर्ग
हसनगंज- महिला
सुमेरपुर- महिला
मियागंज- अनारक्षित
सि कर्ण- अनारक्षित
बांगरमऊ- अनारक्षित
हिलौली – अनारक्षित
बिछिया- अनारक्षित
औरास – अनारक्षित
सफीपुर- एसमहिला
बीघापुर- एससी महिला
पुरवा- एससी
नवाबगंज- एससी
सि सिरोसी- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
गंजमुरादाबाद- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
फतेहपुर चौरासी- पिछड़ा वर्ग
मियागंज प्रथम-महिला
मियागंज द्वितीय-अनारक्षित
मियागंज तृतीय-अनुसूचित जाति
गंजमुरादाबाद
गंज मुरादाबाद प्रथम-अनारक्षित
गंज मुरादाबाद द्वितीय-अन्य पिछड़ा वर्ग
गंज मुरादाबाद तृतीय-पिछड़ा वर्ग महिला
सिकंदरपुर सरोसी
सिकंदरपुर सरोसी प्रथम-अनारक्षित
सिकंदरपुर सरोसी द्वितीय-अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
सिकंदरपुर सरोसी तृतीय-महिला
सिकंदरपुर सरोसी चतुर्थ-अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
हिलौली
हिलौली प्रथम-अनारक्षित
हिलौली द्वितीय-अनारक्षित
हिलौली तृतीय-पिछड़ा वर्ग
हिलौली चतुर्थ-अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
सुमेरपुर
सुमेरपुर प्रथम-अनारक्षित
सुमेरपुर द्वितीय-महिला
सुमेरपुर तृतीय-महिला
बांगरमऊ
बांगरमऊ प्रथम-अनारक्षित
बांगरमऊ द्वितीय-पिछड़ा वर्ग
बांगरमऊ तृतीय-अनारक्षित
हसनगंज
हसनगंज प्रथम-अनारक्षित
हसनगंज द्वितीय-महिला
हसनगंज तृतीय-अनारिक्षत
सिंकदरपुर कर्ण
सिकंदरपुर कर्ण प्रथम -अनुसूचित जाति
सिकंदरपुर कर्ण द्वितीय-अनुसूचित जाति
सिकंदरपुर कर्ण तृतीय-अनुसूचित जाति महिला
नवाबगंज
नवाबगंज प्रथम-अनुसूचित जाति
नवाबगंज द्वितीय-अनुसूचित जाति महिला
नवाबगंज तृतीय-अनुसूचित जाति
नवाबगंज चतुर्थ -अनुसूचित जाति महिला
सफीपुर
सफीपुर प्रथम-अनुसूचित जाति
सफीपुर द्वितीय-अनुसूचित जाति महिला
सफीपुर तृतीय-अनारक्षित
बिछिया
बिछिया प्रथम-अनुसूचित जाति
बिछिया द्वितीय-अनारिक्षत
बिछिया तृतीय-अनुसूचित जाति
बिछिया चतुर्थ-अन्य पिछड़ा वर्ग
औरास
औरास प्रथम-पिछड़ा वर्ग
औरास द्वितीय-अनारक्षित
औरास तृतीय-अनारक्षित
असोहा
असोहा प्रथम-अन्य पिछड़ा वर्ग
असोहा द्वितीय-एससी
असोहा तृतीय-एससी महिला
बीघापुर
बीघापुर प्रथम-अनुसूचित जाति
बीघापुर द्वितीय-अनुसूचित जाति महिला
बीघापुर तृतीय-अन्य पिछड़ा वर्ग
फतेहपुर-84
फतेहपुर चौरासी प्रथम-अनुसूचित जाति
फतेहपुर चौरासी द्वितीय-अनारक्षित
फतेहपुर चौरासी तृतीय- महिला
बता दें कि उन्नाव जिला पंचायत की नई सूची में पुरुष प्रत्याशियों को झटका लगा है। वहीं, महिलाओं की चांदी है। हर वर्ग की महिला उम्मीदवारों को नई सूची में फायदा हो रहा है।