आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातर बढ़ता जा रहा है। सोमवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 16 और नए मरीज मिले है। सोमवार को लखनऊ स्थित केजीएमयू अस्पताल ने इन नए 16 मरीजों में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि की। इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या 295 तक पहुंच गई है। इससे पहले सोमवार को 44 नए करोना मरीज सामने आए थे।
– 16 नए मरीजों में 6 लखनऊ के बलरामुपर अस्पताल में, 8 सीतापुर के खैराबाद अस्पताल में और दो आगरा के एसएन अस्पताल में भर्ती है।
– उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 16 और नए मरीज मिले है। लखनऊ में स्थित केजीएमयू अस्पताल ने की पुष्टि।
– 16 नए मरीजों में 6 लखनऊ के बलरामुपर अस्पताल में, 8 सीतापुर के खैराबाद अस्पताल में और दो आगरा के एसएन अस्पताल में भर्ती है।
– उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 16 और नए मरीज मिले है। लखनऊ में स्थित केजीएमयू अस्पताल ने की पुष्टि।
– एक कोरोना मरीज प्रयागराज में मिला है जो एक इंडोनेशियाई नागरिक है। यह युवक दिल्ली के निजामुद्दीन मर्कज में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए था।
सबसे ज्यादा मरीज नोएडा में
अब तक कोरोना के जो मरीज पाए गए हैं उनमें सर्वाधिक 58 नोएडा के हैं। आगरा के 49, मेरठ के 33, लखनऊ के 15, गाजियाबाद के 23, लखीमपुर खीरी के चार ,कानपुर के सात, पीलीभीत के दो, मुरादाबाद का एक, वाराणसी के सात, शामली के 14, सहारनपुर के 15, जौनपुर के तीन, बागपत के दो, बरेली के छह, बुलंदशहर के तीन, बस्ती के पांच, हापुड़ के तीन, गाजीपुर के पांच, आजमगढ़ के तीन, फिरोजाबाद के चार, हरदोई का एक, प्रतापगढ़ के तीन, शाहजहांपुर का एक, बांदा के दो, महाराजगंज के छह, हाथरस के चार, मिर्जापुर के दो, सीतापुर में छह रायबरेली के दो और प्रयागराज, औरैया व बाराबंकी का एक-एक मरीज शामिल है।
यूपी में अभी तक कुल 5255 संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं और इसमें से 4796 की रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। वही 179 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। विदेश यात्रा से लौटे 19334 आज हुए चिन्हित यूपी में अभी तक चीन सहित विभिन्न देशों की यात्रा कर लौटे 61537 लोगों को चिन्हित किया जा चुका है। रविवार को ऐसे 19334 लोग चिन्हित किए गए।
यूपी में अब तक 435689 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही प्रदेशभर में 1,09,080 लोगों को आश्रय स्थलों में रखा गया है। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में राजस्व विभाग के अधीन बनाए गए फंड में लोगों के मदद करने का सिलसिला शुरू हो गया है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अब तक कुल 4,00,765 लोग होम क्वारंटाइन और शहरों में 34,933 लोग को होम क्वारंटाइन किए गए हैं। राजस्व विभाग द्वारा बनवाए गए 3791 आश्रय स्थलों में 1,05,289 लोग रह रहे हैं। आनलाइन ई-पास के लिए अब तक कुल 28,566 आवेदन प्राप्त हुए है, इसमें से 4498 ई-पास जारी किए जा चुके हैं, 12,523 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। कुल 11,545 आवेदन निरस्त किए गए हैं।
यूपी में 44 नए मरीज, आंकड़ा 283 पहुंचा
उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई। वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह प्रदेश में तीसरी मौत है। इससे पहले बस्ती और मेरठ में भी 1-1 मरीज की जान जा चुकी है। रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 44 और नए मरीज मिले। इसमें अकेले तबलीगी जमात के 37 लोग शामिल हैं। अभी तक कुल 283 लोगों में कोरोना वायरस पाया जा चुका है और इसमें तब्लीगी जमात से वापस लौटे 138 लोग शामिल हैं।