शिवम सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का ऐतिहासिक चौथा बजट पेश होते ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। दरअसल मंगलवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में यह बजट पेश क़िया। 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ 72 लाख के इस बजट को सरकार ने कई मामलों में ऐतिहासिक बताया है। बजट में 10 हजार 967 करोड़ 87 लाख की नई योजनाएं शामिल की गई हैं। उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार इतना बड़ा बजट पेश किया गया है।
योगी सरकार के इस ऐतिहासिक बजट के पेश होने के बाद यह ट्विटर पर #यूपी_के_मन_का_बजट (#UPkeManKaBudget) के हैशटैग के साथ ये ट्रेंड होने लगा। इस बजट को लेकर यूजर्स की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आने लगीं। देखते ही देखते इस हैशटैग के साथ 17 हजार से ऊपर ट्वीट हो गए। लोग इसे यूपी के मन का बजट बताने लगे।
सीएम योगी ने भी किया ट्वीट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं. यह बजट 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ 72 लाख का है। यह बजट जनकल्याण की हमारी प्रतिज्ञा को साकार करने वाला है. यह बजट प्रत्येक जाति, धर्म, वर्ग, संप्रदाय को बिना किसी भेदभाव के सभी मूलभत सुविधाओं यथा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, मकान आदि को उनके द्वार तक पहुंचाने के हमारे संकल्प को आगे बढ़ाने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि नए उत्तर प्रदेश के नव निर्माण की करीब तीन वर्ष पहले आरंभ हुई यात्रा को आज एक महत्वपूर्ण विस्तार मिला है। 2020-21 का यह उत्तर प्रदेश का बजट नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ के निर्माण को और गति प्रदान करने वाला है।