अजीत त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के विभूति खण्ड थाना क्षेत्र विराज खण्ड 4/69 में रहने वाले मेरठ में तैनात गन्ना विभाग में इंजीनियर के घर पड़ी डकैती के खुलासे के लिये अब पुलिस की 30 टीमें लगाई गई है तथा लगभग 40 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस टीम जहाँ एक तरफ लोकल अपराधियों का घटना में हाथ होने की तफ्तीश कर रही है वहीं दूसरी तरफ हाल ही में जेल से छूटे अपराधियों पर भी निगाह रख रही है । घटना स्थल के आसपास लगे सी सी टी वी भी खँगाल रही है। आसपास के होटलों में घटना के पहले व बाद में रुके लोगों का भी पता कर रही है । कुछ टीमों को गैर जिले के अपराधियों के बारे में पता करने जिले से बाहर भी भेजा गया है।